Homeराज्यJamshedpur News105 वर्षीय रकिनी मंदिर के पुजारी ने लिया वैक्‍सीन की दूसरी डोज,...

105 वर्षीय रकिनी मंदिर के पुजारी ने लिया वैक्‍सीन की दूसरी डोज, कहा-अफवाहों में ना आए, टीका जरूर लगाए

जमशेदपुर : घाटशिला प्रखंड अंतर्गत चल रहे वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान गालूडीह 105 वर्षीय रकिनी मंदिर के पुजारी( महुलिया पंचायत) को 84 दिन बाद कोविशील्ड का दूसरा खुराक दिया गया। इस दौरान पुजारी जी ने सभी वैसे लोग जिन्‍होनें अभी तक टीका नही लिया है उन सभी से अनुरोध किया कि सुरक्षा का टीका हर एक व्यक्ति को ले लेना चाहिए। किसी के बहकावे या किसी भी भ्रम में ना आए किसी भी अफवाहों में ना आए। उन्‍होनें कहा कि कोरोनावायरस के तीसरे लहर से बचाव का एकमात्र तरीका यही है और टीका लेने के बाद भी कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करें। बता दें कि 105 वर्षीय पुजारी जी के वैक्सीन लेने के बाद घाटशिला प्रखंड अंतर्गत बहुत सारे लोगों ने उन से प्रभावित होकर वैक्सीन लिया।

Most Popular