Homeराज्यबिहारजनसंख्या नियंत्रण को लेकर असम और यूपी के बाद बिहार ने भी...

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर असम और यूपी के बाद बिहार ने भी की पहल : कानून संशोधन के बाद 2 से अधिक बच्चे वाले नहीं लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव

मिरर मीडिया : असम और यूपी के बाद अब बिहार में भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सुगबुगाहट होने लगी हैं। आपको बता दें कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बिहार सरकार अब सख्त कदम उठाने की कोशिशों में जुट गई है। सूत्रों कि माने तो पंचायती राज विभाग त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरियों के चुनाव के लिए ऐसा मसौदा तैयार करने में लगा है, जिसके तहत 2 या उससे अधिक बच्चे वालों को अयोग्य घोषित कर चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

हालांकि साल 2021 में होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान भले ही यह प्रावधान लागू न हो पाए, लेकिन अगले चुनाव से सरकार इस प्रावधान को अमल में लाने पर सहमत है। ख़बरों कि माने तो जनता को जागरूक करने के मकसद से पंचायत जनप्रतिनिधियों से दूसरा कोई बेहतर माध्यम नहीं हो सकता। गौरतलब हैं कि मौजूदा समय में पंचायती राज नियमावली में भले ही इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन कानून में संशोधन कर सरकार इस तरह का प्रावधान लागू करने के लिए 1 वर्ष का समय ले सकती है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular