Homeधनबादधनबाद पब्लिक स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों...

धनबाद पब्लिक स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को किया गया पुरस्कृत

मिरर मीडिया : शिक्षक दिवस के अवसर पर शनिवार को धनबाद पब्लिक स्कूल,के॰ जी॰आश्रम में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ॰ कुमार तारा चंद्र जी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर उपस्थित रहें। आपको बता दें कि दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान सहोदया के सचिव शैलेन्द्र कुमार, हेमंत ठाकुर तथा रुना दुबे ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। वहीं धनबाद पब्लिक स्कूल के द्वारा शानदार स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत अध्यक्ष द्वारा संबोधन किया गया।

कार्यक्रम में धनबाद जिले के सभी मान्यता प्राप्त सीबीएसई विद्यालयों के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को पुरस्कृत करने हेतु आमंत्रित किया गया। जिन्हें मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों एवं सहोदया के कार्यकारिणी समिति द्वारा प्रमाण पत्र एवं  मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सभी सीबीएसई स्कूलो के प्राचार्यों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एडीएम ने अपने संबोधन में कहा कि “ईश्वर यदि भाग्य विधाता हैं तो आप भाग्य निर्माता हैं एवं उन्होंने शिक्षकों से यह भी कहा कि आपके पढ़ाई से बच्चे ऑफिसर बने या ना बने परंतु वो एक चरित्रवान  इंसान जरूर बने।

गौरतलब है कि कार्यक्रम में धनबाद के सभी 54 स्कूलो के प्राचार्य व शिक्षक मौजूद थे जिसमें सभी डीएवी व शिशु मंदिर व संतजेवियर आदि स्कूल शामिल थे I

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ के सी श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पदाधिकारी डीएवी धनबाद एवं डीपीएस धनबाद की प्राचार्या सह सी टेट,सिटी कोर्डिनेटर सरिता सिन्हा भी उपस्थित रहीं। वहीं अन्य अतिथियों में सहोदया के चेयरमैन डीएवी कोयलानगर के प्राचार्य एन एन श्रीवास्तव एवं वाईस चेयरमैन बर्ड्स गार्डन स्कूल के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया एवं सरस्वती शिशु मंदिर,सिनीडीह के प्राचार्य मदन मोहन मिश्रा व द्वारिका मेमोरियल के प्राचार्य मदन कुमार सिंह भी शामिल थे।

कार्यक्रम  का संचालन सहोदया के कार्यक्रम सचिव, विवेकानंद स्कूल, चिरकुंडा के प्राचार्य  संजीव कुमार एवं मोटफोर्ट स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार कर रहे थे जबकि मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने भी सभा को संबोधित किया। जबकि कार्यक्रम का समापन धनबाद पब्लिक स्कूल की प्राचार्या शारदा महाजन ने धन्यवाद ज्ञापन देकर की।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular