3 हफ्ते तक PM मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा चलाएगी सेवा और समर्पण अभियान

आयोजन के दौरान 14 करोड़ राशन बैग, 5 करोड़ Thank-you Modiji पोस्ट कार्ड, नदियों को साफ करने के लिए 71 जगहों की पहचान और सोशल मीडिया पर हाईप्रोफाइल कैंपेन

मिरर मीडिया : आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को लेकर भारतीय जनता पार्टी विभिन्न आयोजन करने वाली है। आयोजन के दौरान 14 करोड़ राशन बैग, 5 करोड़ Thank-you Modiji पोस्ट कार्ड, नदियों को साफ करने के लिए 71 जगहों की पहचान और सोशल मीडिया पर हाईप्रोफाइल कैंपेन के साथ-साथ कोरोना रोधी वैक्सीनेशन और पीएम मोदी के जीवन और काम पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि भाजपा इस बार कार्यक्रम को और वृहद रूप देते हुए इसका नाम रखा गया है – सेवा और समर्पण अभियान. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के पहले पड़ रहे इस जन्मदिन के दौरान देश में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन के पहले डोज की संख्या कम से कम 70 करोड़ पार कर सकती है, ऐसे में पार्टी को उम्मीद है कि कैंपेन के जरिए लोगों की राय को फिर से आकार दिया जा सकेगा।

इस नमो एप्प पर भी वर्चुअल प्रदर्शनी होगी। वहीं सेवा और समर्पण अभियान के तहत पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को 14 करोड़ मुफ्त राशन बैग वितरण, बड़े स्तर पर होगा. इसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि अन्न वितरण केंद्र पर जाएंगे। पार्टी के कार्यकर्ता रक्तदान शिविर और सफाई अभियान चलाएंगे।

पार्टी के नेता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने के निर्देश दिये गये हैं। हर मंडल पर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और उपकरण बांटे जाएंगे, साथ ही जिला स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जाएगा। देश के सभी बूथों से पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई के क़रीब 5 करोड़ पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे। 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन समारोह का भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

गांधी जयंती के मौके पर भी खादी के प्रयोग को बढ़ावा देने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नदी सफाई अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत 71 जगहों पर नदियों की सफाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश में 71 स्थानों पर गंगा की सफाई का विशेष अभियान चलाया जाएगा। अनाथ बच्चों के लिए भी पार्टी विशेष अभियान चलाएगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

Latest Articles