झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए आवंटित कमरे पर बढ़ा बवाल, विरोध में भाजपा का ढोल नगाड़े के साथ भजन कीर्तन, देखें वीडियो….

झारखंड विधानसभा में साम्प्रदायिक नज़ारा : हेमंत सरकार द्वारा विधानसभा में नमाज पर भाजपा ने ढ़ोल नगाड़े के साथ भजन कीर्तन कर किया विरोध

झारखंड विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है और यहां किसी भी प्रकार के धार्मिक राजनीति ना की जाए- अमर कुमार बाउरी

मिरर मीडिया रांची : झारखंड विधानसभा के नए भवन में एक विशेष समुदाय के लिए नमाज कक्ष के आवंटन पर झारखण्ड में सियासी पारा उफान पर है। विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन झारखंड विधानसभा के दूसरे कार्य दिवस के दिन सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने ढोल नगाड़े के साथ हरि कीर्तन किया। बाबा बैद्यनाथ, बाबा भोलेनाथ का जयकारा किया। जय श्रीराम के नारे लगाए और सरकार को सद्बुद्धि मिले ऐसी कामना की।

पूर्व मंत्री एवं चंदनकीयारी के विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है और यहां किसी भी प्रकार के धार्मिक राजनीति ना की जाए तो बेहतर है अगर सरकार के तरफ से यह पहल की गई है कि अल्पसंख्यकों के लिए उनके इबादत के लिए अगर एक कमरा दिया गया है तो बहुलसंख्यकको के लिए भी यहां मंदिर बनाने का परमिशन विधानसभा अध्यक्ष को देना चाहिए।

वहीँ विधायक इरफान अंसारी ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है महज हिन्दू मुस्लिम करते आये है फिर कर रहे है , जनता की समस्याओ से इन्हें दूर दूर तक लेना देना नही है ।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles