9.4 C
New York
Thursday, March 28, 2024

Buy now

spot_img

सुप्रीम कोर्ट के 9 न्यायधीशों को मंगलवार सुबह 10 बजे शपथ दिलाएंगे CJI एनवी रमणा

मिरर मीडिया : सुप्रीम कोर्ट के 9 न्यायधीशों को मंगलवार सुबह 10 बजे भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा शपथ दिलाएंगे। वहीं इस बार CJI के कोर्ट रूम में समारोह का आयोजन सुप्रीम कोर्ट के नए सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस लिहाज़ से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित भी होगा। सूत्रों कि माने तो सुप्रीम कोर्ट अदालत के 70 साल के इतिहास में पहली बार नौ नए न्यायाधीश एक ही बार में शपथ लेंगे।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की अधिकतम संख्या 34 हो सकती है और इस समय शीर्ष अदालत में 10 पद रिक्त हैं। जबकि नए न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण करने के बाद शीर्ष अदालत में केवल एक रिक्त पद रह जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नाटक हाईकोर्ट की तीसरी सबसे वरिष्ठतम न्यायाधीश नागरत्ना के अलावा गुजरात हाईकोर्ट की पांचवीं सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश बेला एम त्रिवेदी और तेलंगाना हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश हेमा कोहली को भी सु्प्रीम कोर्ट में नियुक्त किया गया है।  तीन महिला न्यायाधीशों के अलावा केरल हाईकोर्ट के न्यायाधीश सीटी रवि कुमार और मद्रास हाईकोर्ट के न्यायाधीश एम एम सुंदरेश को भी शीर्ष अदालत में नियुक्त किया गया है।

वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पी एस नरसिम्हा ऐसे छठे वकील हैं, जिन्हें बार से सीधे न्यायालय में नियुक्ति मिली है। न्यायमूर्ति कोहली के अलावा विभिन्न उच्च न्यायालयों के जिन मुख्य न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत किया गया है, उनमें न्यायमूर्ति अभय श्रीनिवास ओका, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार माहेश्वरी शामिल हैं।

mirrormedia
mirrormediahttps://mirrormedia.co.in
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles