जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से करीब 5 घर इसकी चपेट में, कई लोग लापता

मिरर मीडिया : बादल फटने से जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ में चार लोगों की मौत होने की खबर है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। सूत्रों कि माने तो यह हादसा डच्चन के ऐसे इलाके में हुई है जहां पर सड़क नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ जिले के होनजर इलाके में बुधवार सुबह लगभग 4:20 के करीब बादल फटने से पांच घर उसकी चपेट में आ गए। जबकि बादल फटने के बाद कई लोग लापता हैं।

इस हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए सेना पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं स्थानीय पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि किश्तवाड़ में भारी बारिश को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति में लोग एसएसपी किश्तवाड़ 9419119202, Adl.SP किश्तवाड़ 9 469181254, डिप्टी.एसपी मुख्यालय 9622640198 एसडीपीओ एथोली9858512348 से संपर्क कर सकते हैं।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles