Thursday, March 28, 2024
Homeदेशकोरोना अपडेट - कोरोना संक्रमण के 31,222 नए मामले : इनमें से...

कोरोना अपडेट – कोरोना संक्रमण के 31,222 नए मामले : इनमें से 19,688 मामले सिर्फ केरल से

मिरर मीडिया : भारत में कोरोना संक्रमण के 31,222 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर देश में अब 3,30,58,843 हो गई है।  जबकि 290 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,41,042 हो गया है। जबकि पिछले 24 घंटों में देश भर में इस महामारी से 42,942 लोग ठीक भी हुए हैं। इसी आंकड़ों के साथ कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,22,24,937 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज फिलहाल 3,92,864 है। वहीं बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 31,222 नए मामलों और 290 मौतों में केरल से सामने आए 19,688 नए मामले और 135 मौतें भी शामिल हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments