HomeUncategorizedकोरोना वैक्सीन कोविशील्ड क़ी तीसरी यानी बूस्टर डोज 6 महीने के बाद...

कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड क़ी तीसरी यानी बूस्टर डोज 6 महीने के बाद जरुरी-साइरस पूनावाला




मिरर मीडिया
: कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के दो डोज के बीच का अंतराल 2 महीनों का हैं हालांकि टीके क़ी कमी को देखते हुए इसे तीन महीने का कर दिया गया हैं। इसी बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष साइरस पूनावाला ने कोविशील्ड टीके की एक और बूस्टर डोज छह महीने के बाद ली जानी क़ी बात कही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईआई की ओर से बनी वैक्‍सीन कोविशील्ड से पैदा होने वाले कोरोना वायरस रोधी एंटीबॉडी के कुछ समय बाद कम हो जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह सच है कि एंटीबॉडी कम हो जाती हैं, लेकिन ‘मेमोरी सेल’ बनी रहती हैं। पूनावाला ने कहा क‍ि छह महीने के बाद, एंटीबॉडी कम हो जाती हैं और इसलिए तीसरी खुराक ली जानी चाहिए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular