बीएड फोर्थ सेमेस्टर के नामांकन व परीक्षा शुल्क में कटौती की मांग, बीएड छात्र अधिकार मंच व जेसीएम ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर : बीएड छात्र अधिकार मंच व झारखंड छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्णा कुमार कामत ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे कोविड-19 महामारी के कारण बीएड फोर्थ सेमेस्टर के नामांकन शुल्क में 50% तक कम किए जाने और बीएड फोर्थ सेमेस्टर के परीक्षा शुल्क में 600 रूपए की कटौती की मांग की। साथ ही प्रत्येक बीएड कॉलेज में नामांकन शुल्क की तिथि बढाई जाने की मांग भी की गई। जिसमे कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति ने आश्‍वस्‍त करते किया कि बीएड के फोर्थ सेमेस्टर के नामांकन शुल्क को तीन किस्तों में लिया जाएगा और जितना हो सकेगा नामांकन शुल्क में कटौती की जाएगी। उन्‍होनें कहा कि 4 अगस्‍त को कोल्हान विश्वविद्यालय की मीटिंग में इसका निर्णय लिया जाएगा।

जेसीएम का कहना है कि अगर छात्रों की मांग पूरी नही होती तो 5 अगस्‍त को झारखंड छात्र मोर्चा व बीएड अधिकार मंच विश्वविद्यालय में ताला मारने के लिए बाध्य होगा। जिसकी पूरी जिम्‍मेदारी कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस कार्यक्रम में ग्रेजुएट कॉलेज, को-ऑपरेटिव कॉलेज, महिला कॉलेज चाईबासा, जमनी कांत बीएड कॉलेज बहरागोड़ा, बीएड कॉलेज व सभी बीएड कॉलेज की छात्र व छात्राएं सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रही। दिव्या महिला कॉलेज चाईबासा, हरी पोदो बहरागोड़ा कॉलेज, मधु गुप्ता चाईबासा महिला कॉलेज, प्रदीप दासरीना, हरी, दीप्ति, खुशबू ,आशीष, रानी, ऋतु, ललिता, दीपिका,मोनिका ,बिटू व झारखंड छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष कृष्णा कुमार कामत उपस्थित रहे।

Share This News

Latest Articles