आरएमएस स्कूल की मनमानी, आदेश के बावजूद वसूला जा रहा 30% टयूशन फीस, डीएसई ऑफिस पर प्रदर्शन

जमशेदपुर : शिक्षा विभाग के आदेश के बावजूद आरएमएस खुटाडीह हाई स्कूल सोनारी के प्रिंसिपल द्वारा फीस को लेकर मनमानी जारी है।जिसका अभिभावक संघ ने एक बार फिर से विरोध किया है। स्कूल फीस समिति की आड़ में बढा़ए गए 30% टयूशन फीस के खिलाफ डीएसई से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्‍यक्ष डॉ उमेश कुमार ने बताया कि स्‍कूल की प्रिंसिपल द्वारा झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संसोधन अधिनियम २०१७ की अवमानना कर बनाए गए स्कूल फीस समिति और उसके आड़ में बढा़ये गए 30 % टयूशन फीस का स्कूल के अभिभावकों और जमशेदपुर अभिभावक संघ ने पूर्व में भी विरोध किया था। जिसके बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा मामले की जांच के बाद उस फीस समिति को भंग कर स्कूल के अभिभावकों के सहयोग से नये फीस समिति गठन कर उसके बाद फीस वृद्धि के संबंध में निर्णय लेने का अपने आदेश स्कूल के प्रिंसिपल को आदेश दिया गया था। बावजूद स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा उस आदेश को न मानते हुए पूर्व में बढ़ाए गए 30% टयूशन फीस को ही जमा करने का स्कूल के अभिभावकों पर दबाव दे रहे हैं और जो अभिभावक उस बढ़े हुए टयूशन फीस को नहीं देने की स्थिति में है उनके बच्चों का स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा नाम काटने की बात भी की जा रही है। जमशेदपुर अभिभावक संघ ने मांग की है कि जब तक नये फीस समिति का गठन नहीं हो जाता हैं तब तक पूर्व सत्र 2020-21 में लिए गए टयूशन फीस को ही इस सत्र 2021-22 में लेने का स्कूल के प्रिंसिपल को आदेश दे।

Share This News

Latest Articles