Homeदेशभारतीय वायुसेना को मिला आधुनिक तकनीक से बना लड़ाकू विमान : DRDO...

भारतीय वायुसेना को मिला आधुनिक तकनीक से बना लड़ाकू विमान : DRDO द्वारा विकसित विमान, नहीं आएगा रडार की पकड़ में

मिरर मीडिया : भारतीय वायुसेना को और भी शक्तिशाली और मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठाते हुए DRDO ने एक ऐसी आधुनिक तकनीक तैयार की है भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों को रडार की पकड़ में आने से बचाएगी। DRDO की जोधपुर में स्थित डिफेंस लैब ने इस तकनीक को विकसित किया है। आपको बता दें कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन

ने पुणे की एनर्जी मैटेरियल रिसर्च लैब के साथ मिलकर आधुनिक Chaff material और chaff cartridge-118 को विकसित किया है जिसमें एयरफोर्स की जरूरत को पूरा करने की क्षमता है और DRDO की तरफ से कहा गया है कि सफल परीक्षण के बाद एयर फोर्स ने इस तकनीक का इस्तेमाल करना शुरू भी कर दिया है।

रक्षा सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में किसी भी देश के पास फुल प्रुफ चैफ टेक्नोलॉजी नहीं है। ब्रिटेन में दो-तीन कंपनियों के पास यह तकनीक है जो व्यावसायिक उत्पादन करती है। डीआरडीओ जोधपुर ने इनका भी बारिकी से अवलोकन किया लेकिन कोई भी तकनीक भारत द्वारा विकसित तकनीक जितनी प्रभावी नहीं है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular