Homeराज्यJamshedpur Newsरंग लाई जेसीएम की कोशिशे, बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की 15 प्रतिशत फी...

रंग लाई जेसीएम की कोशिशे, बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की 15 प्रतिशत फी माफ, इन विधार्थियों को मिलेगी सुविधा

जमशेदपुर : झारखंड छात्र मोर्चा की कोशिशे रंग लाई है। उनके प्रयास से बीएड के फोर्थ सेमेस्‍टर की 15 प्रतिशत फीस माफ कर दी गई है। छात्र हित में झारखंड छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष कृष्णा कुमार कामत की ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि विगत दिनों झारखंड छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्णा कुमार कामत ने कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमे कोविड-19 के महामारी के कारण बीएड फोर्थ सेमेस्टर के नामांकन शुल्क में 50% तक कम किए जाने तथा बीएड फोर्थ सेमेस्टर के परीक्षा शुल्क में 600 रूपये की कटौती की की मांग की थी। जिसके बाद कोल्‍हान विश्‍वविधालय की वोकेशनल समिति की आवश्यक बैठक में सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया कि बीएड सेकेंड इयर में परीक्षा शुल्‍क में 600 रुपये माफ़ किया गया जो चतुर्थ सेमेस्टर में कम लगेगा। वहीं बीएड चतुर्थ सेमेस्टर में सेमेस्टर फी की 15 प्रतिशत माफ होगा और इसकी सुविधा उन विधार्थियों को मिलेगी जिन्हें स्कॉलरशिप नहीं मिलता है।

Most Popular