Homeविदेशहैती में आए 7.2 तीव्रता के भूकंप से हुई भारी तबाही में...

हैती में आए 7.2 तीव्रता के भूकंप से हुई भारी तबाही में 300 से ज्यादा लोगों क़ी मौत



मिरर मीडिया : हैती में आए 7.2 तीव्रता के भूकंप से भारी तबाही होने के बाद अब सुनामी का खतरा मंडराने लगा हैं। जियोलॉजिकल सर्वे ने सुनामी का अलर्ट जारी किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक की जानकारी के मुताबिक वहां कम से कम 304 लोगों की मौत हो गई। जबकि अब तक 1800 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। लिहाज़ा वहाँ एक महीने के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है।
गौरतलब हैं कि भूकंप का केन्द्र यहां से उत्तर-पूर्व में 12 किलोमीटर दूर संत लुइस दु सुड में था। हैती के नागरिक सुरक्षा निदेशक जेरी चांडलर ने एपी को बताया कि भूकंप में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular