Homeधनबादनगर निगम चुनाव को लेकर राज्य पुस्तकालय के सभागार में मास्टर ट्रेनर...

नगर निगम चुनाव को लेकर राज्य पुस्तकालय के सभागार में मास्टर ट्रेनर की उपस्थिति में प्रशिक्षण कोषांग की हुई बैठक

मिरर मीडिया : आसन्न नगरपालिका निर्वाचन, 2021 के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, धनबाद के निर्देश के आलोक में गठित प्रशिक्षण कोषांग की एक बैठक राज्य पुस्तकालय के सभागार में आज आयोजित की गई। इसमें जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर सहित कुल 28 लोग उपस्थित हुए।

इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी -सह- ज़िला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेश ने उपस्थित मास्टर ट्रेनरों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी निर्वाचन को संपन्न कराने हेतु उसके विभिन्न नियम व प्रक्रिया की जानकारी रखना आवश्यक होता है। उन नियमों को भलीभांति अनुपालन करते हुए निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सकता है।

इसलिए सभी मास्टर ट्रेनर आसन्न नगरपालिका निर्वाचन के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। उनके द्वारा बताई गई प्रक्रिया के अनुसार ही निर्वाचन कराने हेतु प्रतिनियुक्त टीम निर्वाचन संपन्न करवाती है। निर्वाचन प्रक्रिया में कोई चूक ना हो, इसलिए क्रमवार उन्हें प्रशिक्षित करना आवश्यक है।

मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने कहा कि लगभग सात हजार कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाना है। जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर भी शामिल हैं। प्रशिक्षण सम्पन्न कराने की रूपरेखा कोविड के दिशा निर्देश के आलोक में तैयार की जा रही है।

इस अवसर पर अन्य मुख्य प्रशिक्षक संजय कुमार ने मॉक पोल को हर परिस्थिति में क्लियर करके निर्वाचन प्रारम्भ करवाने तथा श्री राज कुमार वर्मा ने त्रुटिरहित प्रपत्र भरवाने के लिए प्रशिक्षण देने की बात कही। इस अवसर पर रामलखन कुमार, कुमार वंदन, आलोक तिवारी, अनिल झा, बृज भूषण, किशोर तिवारी, अब्दुल माजिद, सुधीर राय, संतोष झा, सुरेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय हूँ, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ। विविध विषयों पर गहराई से शोध करके और उन्हें अपने विशिष्ट नजरिए से प्रस्तुत करके, मैंने पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम बनाया है। मेरी लेखनी में ज्वलंत मुद्दों, सामाजिक परिवर्तनों और नवीनतम घटनाओं का समावेश होता है, जिससे पाठकों को विस्तृत और सटीक जानकारी मिलती है। मेरा उद्देश्य है कि समाचार को सच्चाई के साथ पेश किया जाए, जिससे समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन आए। मेरे लेखन का मूल मंत्र है - निष्पक्षता

Most Popular

RELATED ARTICLES