20 सितंबर से प्रभावी होगा धनबाद जिले का यात्री ऑटो के लिए निर्धारित नया रूट : कागजात, ड्रेस कोड के साथ ही ऑटो का परिचालन होगा अनिवार्य

ऑटो ड्राइवरों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित

स्काई ब्लू शर्ट एवं ब्लैक पेंट, के साथ परिचालन अनिवार्य

ऑटो में अनिवार्य रूप से लिखना होगा प्रारंभ व अंतिम पड़ाव

जिला प्रशासन द्वारा निर्गत यूनिक कोड लिखना अनिवार्य

मिरर मीडिया : लगातार जाम की समस्याओं से झेल रहा धनबाद को अब थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद दिख रहीं है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से यात्री ऑटो का रूट निर्धारित किया है। नया रूट 20 सितंबर 2021 से पूरी तरह से प्रभावी होगा। 20 सितंबर से सभी यात्री ऑटो को सामने प्रारंभ एवं अंतिम पड़ाव तथा जिला प्रशासन द्वारा निर्गत यूनिक कोड को स्पष्ट अक्षरों में लिखना अनिवार्य होगा। ऑटो चालकों को अपने पास ड्राइविंग लाइसेंस, ऑटो के सभी कागजात तथा निर्धारित ड्रेस कोड, जिसमें स्काई ब्लू शर्ट एवं ब्लैक पेंट, के साथ ही ऑटो का परिचालन करना अनिवार्य होगा।

हालांकि नियम तो कई बने और धरातल पर भी कुछ दिनों के लिए दिखा पर सुचारु रूप से इसका पालन नहीं कराया गया फलतः फिर वही परेशानी। वहीं इस बार भी धनबाद उपायुक्त ने नियम बनाए है जिसके तहत

इस प्रकार से निर्धारित किया गया है नया रूट

सिंदरी, भौंरा, लोदना, पाथरडीह तथा मोहलबनी से आने वाले सभी तिपहिया यात्री वाहन का अंतिम ठहराव झरिया 4 नंबर बस स्टैंड के पास होगा। झरिया चार नंबर बस स्टैंड से धनबाद स्टेशन आने वाले ऑटो की संख्या 400 निर्धारित की गई है।

कतरास की ओर से आने वाले ऑटो का अंतिम पड़ाव करकेंद मोड़ होगा। करकेंद मोड़ से धनबाद स्टेशन आने वाले ऑटो की संख्या 100 रहेगी।

महुदा की ओर से आने वाले ऑटो का अंतिम पड़ाव पुटकी होगा। पुटकी से करकेंद मोड़ होते हुए केवल 250 ऑटो धनबाद स्टेशन तक आ सकेंगे।

राजगंज, तोपचांची से आने वाले ऑटो का अंतिम पड़ाव बरवाअड्डा किसान चौक होगा। बरवाअड्डा किसान चौक से धनबाद बस स्टैंड होते हुए धनबाद रेलवे स्टेशन तक आने वाले ऑटो की संख्या 200 रहेगी।

चिरकुंडा, निरसा, टुंडी तथा पूर्वी टुंडी से आने वाले ऑटो का अंतिम पड़ाव गोविंदपुर बाजार होगा। गोविंदपुर बाजार से स्टील गेट होते हुए धनबाद रेलवे स्टेशन तक आने वाले ऑटो की संख्या 400 निर्धारित की गई है।

बलियापुर से आने वाले ऑटो का अंतिम पड़ाव स्टील गेट होगा।

भूली से धनबाद रेलवे स्टेशन आने वाले ऑटो की संख्या 150 निर्धारित की गई है।

नया रूट 20 सितंबर 2021 से प्रभावी होगा। 20 सितंबर से सभी यात्री ऑटो को सामने प्रारंभ एवं अंतिम पड़ाव तथा जिला प्रशासन द्वारा निर्गत यूनिक कोड को स्पष्ट अक्षरों में लिखना अनिवार्य होगा।

बता दे कि शहर में जाम की समस्या से निज़ात के लिए जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है इस बाबत धनबाद उपायुक्त ने ट्वीट कर जानकारी भी साझा की है एवं सभी ऑटो चालकों  सहित जिलेवासियों से ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है बहरहाल जिला प्रशासन द्वारा उठाया गया यह कदम कितना कारगर साबित होता है और जान की समस्याओं से कितनी मुक्ति धनबाद वासियों को मिल पाती है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles