रथयात्रा महोत्सव : कोरोना गाइडलाइन्स के तहत अहमदाबाद में शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा : पूरी में भी शुरू किया जाएगा आयोजन

मिरर मीडिया : भगवान जगन्नाथ रथयात्रा आज शुरू हो गई है। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रथ यात्रा शुरू होने से पहले गुजरात के अहमदाबाद में जगन्नाथ मंदिर में आरती की। आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों गुजरात के तीन दिनों के दौर पर हैं। वहीं कोरोना कर्फ्यू के बीच गृह मंत्री ने की आरती। जबकि जनता के भाग न लेने के अलावा, 144वीं रथयात्रा का आयोजन सादे तरीके से कम समय में किया जाएगा।

इधर ओडिशा के पुरी में कोरोनोवायरस महामारी के कारण सोमवार को भक्तों के बिना रथ यात्रा आयोजित की जाएगी। जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने कहा है कि यात्रा का आयोजन कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए किया जाएगा। पुरी जगन्नाथ मंदिर के प्रशासक अजय जेना के अनुसार कोविड -19 के लिए निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लाने वाले सेवकों को ही रथ खींचने में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।आपको बता दें कि बिना भक्तों के रथ यात्रा का आयोजन सुप्रीम कोर्ट के आदेश और ओडिशा सरकार की तरफ से जारी एसओपी के अनुसार किया जाएगा। किसी भी भक्त को रथ यात्रा में भाग लेने की अनुमति नहीं है। साथ ही कहा कि आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट और कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवा चुके रथ खींचने वालों को ही यात्रा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।

वहीं पुलिस कर्मियों को छोड़कर लगभग 1,000 अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। मंदिर के प्रशासक के मुताबिक 3,000 सेवक और 1,000 मंदिर अधिकारियों को सभी अनुष्ठान करने की अनुमति दी जाएगी। जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार प्रतिबंध रविवार को रात 8 बजे से 13 जुलाई को रात 8 बजे तक लागू रहेगा। ओडिशा सरकार ने पुरी के सभी एंट्री प्वाइंट्स को सील कर दिया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles