Homeराज्यJamshedpur Newsमानगो बड़ा हनुमान मंदिर से ताला तोड़कर लाखों की चोरी, घटना सीसीटीवी...

मानगो बड़ा हनुमान मंदिर से ताला तोड़कर लाखों की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस जांच में जुटी

जमशेदपुर : शहर में चोरी की घटना रूकने का नाम नही ले रही है। चोर अब मंदिरों में भी चोरी कर रहे हैं। चोरों ने मानगो के बड़ा हनुमान मंदिर से लाखों रुपये की चोरी कर फरार हो गए है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। घटना की सूचना पाकर मानगो पुलिस पहुंची और सीसीटीवी कैमरा को खंगाला। सीसीटीवी कैमरे में साफ दिख रहा है कि मंदिर में दो चोर प्रवेश कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक चाेरों ने मंगलवार की रात ही वारदात को अंजाम दिया है। घटना के समय पुजारी मंदिर के ही हॉल में सो रहे थे। मंदिर में चोरी की जानकारी पुजारियों को बुधवार की सुबह मिली। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुटी है। साथ में भाजपा नेता विकास सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुजारियों का कहना है कि चोरों ने पुजारी के कक्ष का ताला पाना और रॉड से तोड़ने के बाद मंदिर के गर्भ गृह से चाभी निकाली और दानपेटी का ताला तोड़ा। उससे भीतर से नकदी निकालकर फरार हो गए।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह का कहना है कि कोविड-19 के दूसरे चरण के बाद मंदिर का गुल्लक नहीं खोला गया था। लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए होने की उम्मीद है। भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया की इस सरकार में इंसान तो दूर भगवान भी सुरक्षित नहीं हैं। पूरे मानगो में चोरी की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। कोई ऐसा दिन नहीं जिस दिन मानगो में चोरी नहीं होती है। विकास सिंह ने कहा कि चोरी के खिलाफ पैदल मार्च निकाला जाएगा। डिमना चौक स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से लोग पैदल गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा तक पैदल जाकर अपना प्रतिशोध दर्ज करेंगे। चोरी की सूचना में मंदिर में मुख्य रूप से मंदिर के पुजारी विजय पांडे, अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, विकास सिंह, मोनू पांडे, गोरख तिवारी, अजय वर्मा, राहुल सिंह, सोनू दत्ता, प्रिंस कुमार, दीपक सिंह, गोपाल तिवारी, संदीप शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे।

Most Popular