Homeराज्यJamshedpur Newsगुप्ता गैस एजेंसी के मालिक के घर पर फायरिंग करने के दो...

गुप्ता गैस एजेंसी के मालिक के घर पर फायरिंग करने के दो आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा लाइन नंबर 5 निवासी राहुल गुप्ता के घर और गाड़ी पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। इस मामले में पु‍लिस ने आज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड शिवजी कॉम्प्लेक्स के में रहने वाले विक्की उर्फ हरभजन सिंह और एग्रिको निवासी मनप्रीत ढिल्लों को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों लोगों के पास से पुलिस ने 7.65 एमएम का तीन जिंदा गोली, एक खोखा और एक पिलेट को जब्त किया है। इसके अलावा दो मोबाइल सेट, घटना में प्रयुक्त स्कूटी jh-05-ca-7903 को भी जब्त किया गया है। एक पिस्तौल का मैगजीन घटनास्थल से बरामद की गई थी। इस घटना में इस्तेमाल में लाई गई पिस्तौल बरामद नहीं किया गया है। दोनों आराेपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। घटना की वजह कि आपसी र‍ंंजिश बताया जा रहा है। बता दें कि 19 जुलाई को गुप्ता गैस एजेंसी के मालिक राहुल गुप्ता के घर पर बदमाशों ने देर रात फायरिंग कर दहशत फैला दी और मौके से फरार हो गए थे।

Most Popular