ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से BBMKU के छात्र सीखेंगे साइबर क्राइम पर नियंत्रण करने के गुर : साइबर विद्यापीठ और BBMKU के बीच MOU पर बनी सहमति
1 min read
मिरर मीडिया : साइबर विद्यापीठ और BBMKU के बीच सोमवार को एमओयू हुआ जहां साइबर विद्यापीठ के चेयरमैन शशांक शेखर और बीबीएमकेयू के कुलपति सुखदेव भोई के बीच एमओयू पर सहमति बनी इससे छात्रों को न केवल बढ़ते साइबर क्राइम पर नियंत्रण करने में मदद मिलेगी बल्कि उन्हें और भी बेहतर और मजबूत बनाने के लिए साइबर विद्यापीठ द्वारा कोर्स कराया जाएगा। कौन सा महीना और साल भर का होगा जो कि ऑनलाइन होगा ऑनलाइन के माध्यम से छात्रों को हो रहे साइबरक्राइम पर नियंत्रण हेतु कोर्स कराए जाएंगे।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए BBMKU कुलपति सुखदेव भोई ने बताया कि छात्रों के लिए यह बहुत ही अच्छा मौका है इसमें मेधावी छात्र 40 हजार से लाखों रुपए वेतन मान की नौकरी पा सकते हैं।

वहीं साइबर विद्यापीठ के चेयरमैन शशांक शेखर ने बताया कि उनकी कंपनी देश के कई राज्यों में विश्वविद्यालय के साथ मिलकर छात्रों को कोर्स कराती है 6 महीने के कोर्स के लिए मात्र ₹68000 लिए जाते हैं और छात्रों को पूरी तरह से मजबूत बनाया जाता है, कोर्स ऑनलाइन होता है जो छात्र अच्छे होते हैं उन्हें उच्च संस्थानों में अच्छे वेतन मान की नौकरी भी दिलवाई जाती है।