जमशेदपुर। करीम सिटी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के द्वारा वार्षिक भाषण लिटरोलोग का आयोजन किया गया। यह भाषण प्रख्यात कवि जॉन कीट्स पर आधारित थी, जिसका विषय दी एक्सीलेंस ऑफ एवरी आर्ट इस इट्स इंटेंसिटी था। यह लेक्चर अंग्रेजी विभाग का नौवां लेक्चर था। पिछले दो वर्ष से यह कार्यक्रम कोरोना के वजह से आयोजित नहीं हो पा रहा था। इस वर्ष इसे पुन: प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता न्यू अलीपोर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो़ जयदीप षारंगी रहें हैं, जो की एक विख्यात कवि हैं। पांचवें सेमेस्टर की उजमा समी ने मुख्य वक्ता का परिचय दिया। प्रो़ जयदीप सारंगी ने बड़े ही रोमांचित तरीके से बच्चों को जॉन कीट्स के प्रसिद्ध कार्य और उनकी जीवनी से परिचित करवाया। इस कार्यक्रम की शुरुआत करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद रेयाज ने अतिथि का स्वागत करते हुए किया। कार्यक्रम में कुल 200 दर्शक तथा फैकल्टी मेंबर्स शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता को मेमेंटो से सम्मानित किया गया। डॉ. नेहा तिवारी ने सभी दर्शकों तथा अतिथियों का शुक्रिया अदा करते हुए इस आयोजन का समापन किया।