जमशेदपुर। मानगो कुंवर बस्ती के सुनील कुमार सिंह अपने घर से शनिवार से लापता है।सुनील एवरेस्ट सीमेंट की चादर मानगो के गोदाम में काम करने जाते थे ।कल जब काम से नहीं लौटे तो परिवार को इनकी चिंता हुई। घर वाले इनके कार्य स्थल पर जाकर पता किया तो गोदाम के मालिक ने बताया कि यह एक तारीख से ही काम छोड़ चुके हैं परिजनों ने भाजपा नेता विकास सिंह को अपने घर बुलाकर मामले की जानकारी दिया । सुनील के घर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को परिजनों ने बताया कि सुनील घर में मोबाइल फोन छोड़ कर गए है इसके साथ ही सुनील के पास kiwd कार थी जिसे वे स्वयं चलाया करते थे घरवाले को बताया कि उसने अपनी कार सर्विसिंग में दी है, लेकिन आज परिजनों को उनके कमरे से पारडीह में सेकंड हैंड कार खरीदने वाले की प्राप्ति रसीद प्राप्त हुई जिसमें लिखा हुआ है कि उसने कार बिक्री कर दिया है। परिवार वालों की चिंता इससे और बढ़ गई मौके में पहुंचे। भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो थाना में फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। थानेदार ने भाजपा नेता विकास सिंह को आश्वस्त किया कि सुनील को खोजने का प्रयास अभी से ही आरंभ कर दिया गया है सुनील फोन लेकर नहीं गए है जिसके चलते खोजबीन करने में परेशानी हो रही है ।