HomeUncategorizedसरायकेला खरसावां जिले के सवा लाख छात्र आधुनिक सुविधाओं से वंचित

सरायकेला खरसावां जिले के सवा लाख छात्र आधुनिक सुविधाओं से वंचित

मिरर मीडिया एक्सक्लूसिव

जमशेदपुर।कोल्हान के सराइकेला- खरसावां जिले के सरकारी स्कूलों के छात्र अब भी आधुनिक सुविधाओं से वंचित है। एक तरफ सरकार शिक्षा के क्षेत्र में देश दुनिया के नवीनतम जानकारी से अवगत कराने और छात्रों को स्मार्ट तरीके से पढ़ाने और सीखने पर जोर दे रही है। वहीं दूसरी तरफ इस जिले के छात्र आधुनिक सुख सुविधा इन सुविधाओं से वंचित है। इस जिले में 96 हाई स्कूल है 508 मिडिल स्कूल तथा 11 प्राइमरी स्कूल है इन स्कूलों में वर्तमान में 1 लाख 21हजार छात्र अध्ययनरत है लेकिन इस जिले में अब तक एक भी स्मार्ट क्लास की व्यवस्था नहीं की गई है। हालांकि 2 साल पहले स्मार्ट क्लास के लिए 17 हाई स्कूलों को चिन्हित किया गया था। जिसके लिए टेंडर भी निकाले गए थे, लेकिन इस पर आगे का प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई।

सरायकेला खरसावां जिले के एडीपीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि स्मार्ट कलर्स बनाने के लिए जिला स्तर पर टेंडर हुआ था लेकिन फंड नहीं मिलने के कारण यह योजना शुरू ही नहीं हो पाई है। जिस कारण अभी तक जिले के स्कूलों में एक भी स्मार्ट क्लास स्थापित नहीं हो पाई है।

Most Popular