जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा में रहने वाली युवती की अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन और लोग फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी युवती को वीडियों को लेकर लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। जिससे तंग आकर युवती ने इसकी शिकायत बहरागोड़ा थाने में दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित सुंधाशु बेरा को गिरफ्तार किया है। दो अन्य राहुल बेरा, सौरव बेरा, कान्हू बेरा और गणेश बेरा की तलाश है। अश्लील वीडियो बनाने और वायरल कर ब्लैकमेलिंग किए जाने का मामला पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थाना में सामने आया है। थाना में शिकायत के बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ बहरागोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपित और शिकायतकर्ता एक ही गांव के निवासी हैं।
युवती को ब्लैकमेल करने का 1 आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी

Leave a comment