एलेप्पी एक्सप्रेस में RPF की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन ‘NARCOS’ के तहत ₹1.5 लाख कीमत का 10.2 किलोग्राम गांजा जब्त

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद, 26 जुलाई: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘NARCOS’ के तहत एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। 26 जुलाई 2025 को एलेप्पी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13352) के S6 कोच से रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के मार्गरक्षण दल ने 10.2 किलोग्राम लावारिस गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,53,000/- आंकी गई है।

सूत्रों के अनुसार, ट्रेन के S6 कोच की सीट संख्या 41 और 42 के पास एक पीठ्ठू बैग और एक कपड़े का थैला लावारिस हालत में मिला। जांच के दौरान इनमें 5 पैकेट गांजा जैसा पदार्थ और कुछ पुराने इस्तेमाली कपड़े व टोपी बरामद हुए। यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने भी सामान पर मालिकाना हक नहीं जताया।

ट्रेन के धनबाद स्टेशन पहुंचने के बाद, SI शाहिना इस्लाम (RPF/Post/DHN) के नेतृत्व में गांजा को जब्त कर GRP धनबाद को विधिवत लिखित शिकायत पत्र के साथ सौंपा गया। इस पर GRP ने कांड संख्या 66/25 दिनांक 26/07/25 के तहत NDPS Act की धारा 8(c) और 20b(ii)b में मामला दर्ज किया है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....