ट्रेन दुर्घटना की एक बड़ी खबर है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोंडा में फिर बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की जानकारी है। दोपहर करीब 2.37 बजे यह हादसा हुआ।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। वहीं रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। हालांकि ट्रेन दुर्घटना कैसे हुआ, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।