नई दिल्ली: ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दिल्ली से बिहार के विभिन्न स्टेशनों के लिए दस जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इन ट्रेनों का संचालन अप्रैल से जुलाई 2025 तक किया जाएगा ताकि यात्रियों को कंफर्म सीटें मिल सकें और यात्रा सुगम हो सके।
रेलवे द्वारा जारी विवरण के अनुसार, इनमें आनंद विहार, नई दिल्ली, चंडीगढ़, उधना, योग नगरी ऋषिकेश और भगत की कोठी से सीतामढ़ी, दरभंगा, सहरसा, जयनगर, जोगबनी, मुजफ्फरपुर, बरौनी और दानापुर तक सीधी ट्रेनें चलाई जाएंगी।इन ट्रेनों का संचालन सप्ताह में दो या एक बार किया जाएगा और इनके रूट में मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, लखनऊ, डीडीयू, समस्तीपुर, पटना, प्रयागराज, टुंडला और जोधपुर जैसे अहम स्टेशन शामिल होंगे।
उदाहरण के तौर पर, आनंद विहार से सीतामढ़ी के लिए ट्रेन संख्या 04098 हर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी, जो अगले दिन सीतामढ़ी पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 04097 हर बुधवार और शनिवार को सीतामढ़ी से चलेगी।इसी तरह नई दिल्ली से सहरसा, चंडीगढ़ से पटना, उधना से बरौनी, और योग नगरी ऋषिकेश से मुजफ्फरपुर के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। कई रूटों में यह पहली बार है जब यात्रियों को अतिरिक्त विकल्प मिलेगा।
इन ट्रेनों के संचालन से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। साथ ही, यह व्यवस्था छात्रों, मजदूरों और नौकरीपेशा लोगों के लिए भी सहायक सिद्ध होगी, जो गर्मियों में बड़ी संख्या में अपने घरों की ओर लौटते हैं।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या ऐप से ट्रेन की समय सारणी और सीट की उपलब्धता की जानकारी अवश्य लें। इन स्पेशल ट्रेनों में विशेष किराया लागू होगा और सीट आरक्षण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा।
रेल प्रशासन द्वारा यह पहल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि हर किसी की यात्रा आसान और सुगम हो सके।