जमशेदपुर। जमशेदपुर के गोपाल मैदान में 27 मार्च रविवार को कांग्रेसियों का कार्यकर्ता सम्मान सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। इसकी तैयारियों का जायजा लेने राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार को गोपाल मैदान पहुंचे। इस दौरान कई दिशा-निर्देश भी दिए । मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद रहे। कार्यक्रम में 10 हजार कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाना है। (नीचे भी पढ़े) बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में कोल्हान के तीनों जिलों के कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। मंत्री ने कहा कि चुनाव के वक्त से लेकर अब तक पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने समर्पित भाव से पार्टी के लिए कार्य किया है, ऐसे में उनके सम्मान हेतु इसका आयोजन किया जा रहा है।