HomeJharkhand Newsलोयाबाद में आयोजित हुआ 100 दिवसीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम, लोगों को किया...

लोयाबाद में आयोजित हुआ 100 दिवसीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम, लोगों को किया गया जागरूक

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: लोयाबाद हटिया बाजार स्थित अम्बेडकर एकेडमी स्कूल में शनिवार को लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल द्वारा 100 दिवसीय टीवी उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय समुदाय में टीवी के प्रति जागरूकता फैलाना था। अम्बेडकर एकेडमी स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और आसपास के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और टीवी के लक्षणों पहचान और इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल के डॉक्टर अनुज कुमार ने टीवी उन्मूलन पर विस्तृत जानकारी दी।

फीता काटकर हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन

कार्यक्रम का उद्घाटन सिजुआ एरिया 5 के जीएम सुधानकर प्रसाद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने टीवी जैसी गंभीर बीमारी के बारे में बताया और इसके उन्मूलन के लिए सभी को जागरूक किया।

यह भी देखें:

बार एसोसिएशन के नए भवन का जस्टिस मुखोपाध्याय ने किया उद्घाटन,वरीय अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित

टीवी के लक्षण और इलाज पर डॉ. अनुज कुमार का मार्गदर्शन

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए डॉक्टर अनुज कुमार ने टीवी की पहचान, लक्षण और इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खांसी की समस्या होते ही व्यक्ति को तुरंत जांच करवानी चाहिए और यदि टीवी का पता चलता है तो इलाज में देरी नहीं करनी चाहिए। डॉ. कुमार ने यह भी बताया कि टीवी को समय रहते ठीक किया जा सकता है, बस जरूरी है कि लोग जल्दी इलाज शुरू करें।

मिशन 100 टीवी: भारत सरकार की पहल

डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि यह भारत सरकार द्वारा प्रायोजित “मिशन 100 टीवी” कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य समाज में टीवी के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि यदि लोग समय रहते टीवी का इलाज करवाते हैं तो यह बीमारी पूरी तरह से ठीक हो सकती है।

शुगर और बीपी की भी की गई जांच

कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर शुगर और बीपी की जांच भी करवाई। इस पहल ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति भी लोगों को जागरूक किया।

तमाम लोग रहें उपस्थित

कार्यक्रम में सुधानकर प्रसाद, एजीएम किशोर कुमार सिंह, अम्बेडकर एकेडमी के प्रिंसिपल बिनोद रस्तोंगी, एस एस प्रसाद, राजेंद्र पासवान और लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल के डॉक्टर अनुज कुमार समेत अस्पताल की पूरी टीम मौजूद रही। इन सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Most Popular