एमआर अभियान के 42वें दिन 06 हज़ार से अधिक बच्चों को दिया गया टीका : अबतक 8 लाख 13 से अधिक बच्चों को लगाया गया एमआर का टीका
मिरर मीडिया : मीजल्स रूबेला उन्मूलन को लेकर 12 अप्रैल से शुरू एमआर अभियान कार्यक्रम के 42वें दिन जिले के 6778 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया गया।
■इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया अब तक कुल 813690 बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया जा चुका है। वही आज की बात करें तो आज का लक्ष्य 6828 बच्चों को टीका लगाना था, जहाँ 6778 बच्चों को आज टीका लगाया गया है।

■सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन डॉ अमित कुमार तिवारी ने बताया कि धनबाद जिला में लक्ष्य के अनुरूप 100% बच्चे को एमआर का टीका लगाया जा चुका है। धनबाद पहला जिला है जिसने 100% लक्ष्य को हासिल कर ली है।
■आज बाघमारा में 2156, बलियापुर में 106, गोविंदपुर में 150, धनबाद सदर में 364, झरिया में 1184, निरसा में 2480, तोपचांची में 248 , टुंडी में 90 बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया।