संवाददाता, धनबाद: धनबाद मंडल में बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर नकेल कसने के लिए रेलवे ने शनिवार को मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान धनबाद, गोमो, चंद्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना और सिंगरौली जैसे प्रमुख स्टेशनों पर गहन जांच की गई।
रेलवे की कई टिकट जांच टीमों ने दिन-रात सुनियोजित तरीके से स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की जांच की। इस विशेष अभियान के तहत कुल 1073 यात्रियों को पकड़ा गया। इनमें बिना टिकट यात्रा करने वाले, बिना उचित प्राधिकार पत्र के यात्रा करने वाले और बिना बुक किए सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्री शामिल थे।
रेल प्रशासन ने पकड़े गए यात्रियों से कुल 5 लाख 61 हजार 918 रुपये का जुर्माना वसूला। साथ ही, यात्रियों को कड़ी चेतावनी दी गई कि वे आगे से उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें।
धनबाद मंडल के अधिकारियों ने बताया कि स्टेशनों के साथ-साथ मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भी अभियान चलाया गया। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल वैध टिकट के साथ प्लेटफॉर्म में प्रवेश करें और जिस श्रेणी का टिकट हो, उसी श्रेणी में यात्रा करें।