मिरर मीडिया : धनबाद बैंक मोड़ स्थित उर्मिला टावर के सामने 11 हजार वोल्टेज के तार गिर जाने से तीन लोग चपेट में आ गए। आपको बता दें कि दुर्गा पूजा की खरीदारी कर उर्मिला टावर के एमने एक महिला एक पुरुष एवं एक बच्चे गुपचुप खा रहें थे कि अचकनाक 11 हजार वोल्टेज का तार गिरा और तेज रौशनी के साथ आग की कुछ लपटे भी दिखी फिर देखते ही देखते सभी बेसुध होकर धरती पर गिर पड़े।
वहीं स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में घायलों को निजी नर्सिंग होम ले जाया गया। इधर इस घटना के बाद बिजली विभाग के प्रति स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक तार की लचर व्यवस्था के कारण ये घटना घटित हुई हैं।