डिजिटल डेस्क/ कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर तीखा हमला बोला है। पार्टी ने सरकार की ‘दावा की गई उपलब्धियों’ पर सवाल उठाते हुए 11 कड़े प्रश्न पूछे हैं। यह हमला पीएम के 29 मई को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार दौरे से ठीक तीन दिन पहले आया है, जहां उनकी एक प्रशासनिक और एक राजनीतिक बैठक प्रस्तावित है।
तृणमूल ने अपने आधिकारिक फेसबुक और एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा, ‘ग्यारह साल। अनगिनत झूठ। क्या आपमें उन लोगों का सामना करने की हिम्मत है, जिन्हें आपने धोखा दिया है?’ पार्टी ने 11 सवालों की सूची जारी की, जिसमें हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये, काला धन वापसी, हर साल दो करोड़ नौकरियां, किसानों की आय दोगुनी करने, हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज में उड़ाने, 100 स्मार्ट सिटी, रुपये को मजबूत करने, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने, भ्रष्टाचार मुक्त भारत और ‘सबका साथ, सबका विकास’ जैसे वादों पर सवाल उठाए गए।
आखिरी सवाल में तृणमूल ने तंज कसते हुए पूछा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा ‘जिनका साथ, उनका विकास’ में कैसे बदल गया? यह सवाल न केवल सरकार की नीतियों पर सवाल उठाता है, बल्कि बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से एक बड़े राजनीतिक हमले का भी संकेत देता है। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले तृणमूल का यह कदम बंगाल के राजनीतिक माहौल को और गरमा सकता है।