संवाददाता, धनबाद: रेलवे द्वारा टिकट जांच को लेकर सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को धनबाद स्टेशन पर एक विशेष “किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान” चलाया गया। यह अभियान धनबाद स्लीपर एल.आर. चेकिंग स्टाफ, चेकिंग दस्ता-03 और महिला चेकिंग दल द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया।
इस अभियान के तहत स्टेशन के सभी प्रवेश व निकास द्वारों और मार्गों पर चेकिंग स्टाफ की इस तरह से तैनाती की गई कि हर आने-जाने वाले यात्री के टिकट की जांच सुनिश्चित की जा सके। साथ ही, स्टेशन पर रुकने वाली विभिन्न मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी गहन जांच की गई।
अभियान के दौरान कुल 111 यात्री बिना टिकट, बिना उचित प्राधिकार या बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा करते पकड़े गए। इन यात्रियों से कुल ₹53,815 की जुर्माना राशि वसूली गई। पकड़े गए यात्रियों को भविष्य में उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई।
पूर्व मध्य रेल, धनबाद मंडल ने यात्रियों से अपील की है कि वे उचित टिकट लेकर ही प्लेटफार्म में प्रवेश करें और जिस श्रेणी का टिकट हो, उसी श्रेणी में यात्रा करें। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

