जमशेदपुर : अवर प्रादेशिक नियोजनालय गोलमुरी जमशेदपुर के कार्यालय परिसर में जिले के विभिन्न नियोजकों से प्राप्त कुल 2848 रिक्तियों के विरूद्ध एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।

इस मेले में टीआरएफ लिमिटेड जमशेदपुर के लिए तकनीशियन, क्रेन ऑपरेटर, हेल्पर, मशीन आदि के कुल 92 रिक्तियां, युवा शक्ति फाउंडेशन के लिए एनएपीएस व बीओपीटी के लिए कुल 60 पद, नेक्सा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के लिए वेल्डर, फिटर, ड्रेसर (हेल्पर) के कुल 70 पदों स्ट्रीम डिजिटल सर्विसेज मानगो के लिए, टेली सेल्स एसोसिएट्स के लिए कुल 50 पद, ड्रॉव सेक्युरिटी प्राइवेट लिमिटेड गम्हरिया के लिए सेक्युरिटी गार्ड के कुल 35 तथा स्पर्धा प्रकाशन के लिए राइटर व एडिटर के कुल 6 पद व मित्रा इंटरप्राइजेज के लिए अलग-अलग कुल 10 पदों के रिक्तियों के लिए भाग लिया गया।
इसमें योग्यता दसवीं पास से लेकर इन्टर पास, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक तक था। इस रोजगार मेला में लगभग 1000 अभ्यार्थियों के द्वारा भाग लिया गया। नियोजकों के द्वारा कुल 488 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट तथा कुल 116 उम्मीदवारों का चयन किया गया।