HomeधनबादDhanbadJEE Advanced में DPS Dhanbad के 12 छात्रों को मिली सफलता, प्राचार्या...

JEE Advanced में DPS Dhanbad के 12 छात्रों को मिली सफलता, प्राचार्या बोलीं- सफल छात्रों की संख्या अबतक में सर्वाधिक

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : JEE Advanced भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मद्रास की ओर से आयोजित JEE Advanced का परिणाम रविवार को जारी किया गया। जारी रिजल्ट में धनबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से करीब 12 छात्रों ने सफलता हासिल की है जिसमें छात्रों ने 499 रैंक से 4600 रैंक लाए हैं।

JEE Advanced का परिणाम आने के बाद दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉक्टर सरिता सिन्हा ने सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि पहली बार दिल्ली पब्लिक स्कूल में संख्या में छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। यह धनबाद ही नहीं देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की धनबाद से दिल्ली पब्लिक स्कूल के अलावा किसी और भी स्कूल से छात्रों के JEE एडवांस में सफलता की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र ध्रुव जिंदल ने JEE एडवांस् के अलावे NEET में भी सफलता प्राप्त की है

परिणाम के अगले दिन 10 जून से आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी व जीएफटीआइ (गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट) में प्रवेश के लिए जोसा काउंसिलिंग प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।

इस वर्ष जोसा की ओर से 23 आइआइटी, 32 एनआइटी, 26 ट्रिपलआइटी एवं 40 जीएफटीआइ में प्रवेश दिया जाएगा। जोसा काउंसिलिंग का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। आनलाइन काउंसिलिंग प्रक्रिया 10 जून से 26 जुलाई के बीच पांच राउंड में होगी।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular