संवाददाता, धनबाद: धनबाद मंडल में बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों और विभिन्न मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में व्यापक स्तर पर जांच की जा रही है। इसी कड़ी में धनबाद-कोडरमा रेलखंड में एक विशेष जांच अभियान का आयोजन किया गया।
रेलवे की टिकट चेकिंग टीम ने इस अभियान के दौरान 124 यात्रियों को बिना टिकट या अनुचित टिकट के साथ यात्रा करते हुए पकड़ा। पकड़े गए यात्रियों से कुल ₹49,380 का जुर्माना वसूला गया। साथ ही, सभी यात्रियों को भविष्य में उचित टिकट लेकर यात्रा करने की सख्त हिदायत दी गई।
धनबाद मंडल द्वारा लगातार इस तरह के टिकट जांच अभियानों को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाई जा सके। रेलवे प्रशासन का कहना है कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य उन यात्रियों पर अंकुश लगाना है जो बिना टिकट यात्रा करते हैं, ताकि ईमानदारी से टिकट खरीदने वाले यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे जिम्मेदार नागरिक की तरह यात्रा करें और निर्धारित टिकट लेकर ही सफर करें। धनबाद मंडल भविष्य में भी इस तरह के सघन जांच अभियान जारी रखेगा।