मिरर मीडिया संवाददाता, बोकारो: बोकारो में उत्पाद विभाग ने एक बड़ी छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। यह कार्रवाई उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर और सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन में की गई। गुप्त सूचना के आधार पर जिला उत्पाद बल की टीम ने पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र स्थित जेल गेट के सामने कैलाश होटल के पीछे मैदान में खड़े एक संदिग्ध ट्रक (UP 32 CZ 9414) की तलाशी ली। जांच के दौरान ट्रक के पिछले हिस्से में बने एक गुप्त चैंबर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।
छापेमारी के दौरान टीम को रॉयल स्टैग ब्रांड की 750 मिली और 375 मिली की कुल 150 पेटियां मिलीं। इनमें 750 मिली की 50 पेटियों में कुल 600 बोतल (450 लीटर) और 375 मिली की 100 पेटियों में कुल 2400 बोतलें (900 लीटर) शामिल थीं। कुल मिलाकर ट्रक से 3000 बोतलों में लगभग 1350 लीटर शराब बरामद की गई।
उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामले में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। छापेमारी दल में निरीक्षक विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सन्नी विवेक तिर्की, महेश दास समेत उत्पाद विभाग के अन्य कर्मी मौजूद थे। बरामद ट्रक और शराब को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।