मिरर मीडिया : एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर ख़त्म होने के कगार पर हैं पर मामले अब भी चिंताजनक आ रहें हैं वहीं संभावित तीसरी लहर को लेकर केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट पर हैं इसी बीच जीका वायरस के संक्रमण के मामले पाए जाने से हालात और भी गंभीर होते जा रहें हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केरल में जीका वायरस संक्रमण के मामले शुक्रवार को 14 हो गए जिसके बाद प्रदेश को सतर्क कर दिया गया है। इस बीच जीका वायरस की स्थिति पर नजर रखने और मामलों के प्रबंधन में राज्य सरकार को सहयोग देने के लिए विशेषज्ञों का छह सदस्यीय केंद्रीय दल दक्षिणी राज्य भेजा गया है।गौरतलब हैं कि राज्य में बृहस्पतिवार को मच्छरों के काटने से होने वाली इस बीमारी का पहला मामला 24 साल की गर्भवती महिला में सामने आया।
वहीं सूत्रों कि माने तो राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान ने शुक्रवार को 13 और ऐसे मामलों की पुष्टि की। जिसे मिलाकर जीका वायरस संक्रमण के कुल मामले 14 हो गये।
क्या हैं जीका के लक्षण
जीका के लक्षण डेंगू की तरह हैं जिनमें बुखार, त्वचा पर चकत्ते और जोड़ों में दर्द होना शामिल है।