जमशेदपुर। कोल्हन विश्वविद्यालय के 14 स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं का चयन कर आरडी सिलेक्शन कैंप 2021 दिल्ली में भाग लेने के लिए सभी चयनित वॉलिंटियर्स का नाम सभी प्राप्त दस्तावेजों के साथ क्षेत्रीय निदेशक पटना को भेजा गया था। राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष परांजपे ने सभी चयनित वॉलिंटियर्स को अनुमोदन कर दिया। सभी चयनित वॉलिंटियर्स को 26 अक्टूबर को बीआईटी पटना उपस्थित होकर सुबह 7:30 से 5:00 बजे शाम तक चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। इस चयन प्रक्रिया में सफल होने वाले सभी वॉलिंटियर्स को प्री आरडी सिलेक्शन कैंप 2021 में जगह मिल पाएगी और यह 10 दिवसीय चयन शिविर समिति दिनांक 15 से लेकर 24 नवंबर तक पटना में होगा। सभी चयनित वॉलिंटियर्स संदीप सिंह, मनीष कुमार, कृष्णा साहू कुमार, कुशार्ग, विजय उरांव, शंभू शंकर बेहरा, अनुराग कुमार प्रसाद, मधुलिका कुमारी, शोभारानी सोरेन, सलोनी सिंह, राजलक्ष्मी, रिचा सिंह, सुनील साहू और कुमारी रेशमा सभी वॉलिंटियर्स 25 अक्टूबर को पटना के लिए रवाना होंगे और इनके साथ एक कार्यक्रम अधिकारी जेकेएस कॉलेज सुशांति कुमारी को भी जाना है जो सभी वॉलिंटियर्स फॉर गाइड करेंगे। इसकी जानकारी कार्यक्रम के समन्वयक राष्ट्रीय स्वयंसेवक कोल्हन विश्वविद्यालय चाईबासा के डॉक्टर दारा सिंह गुप्ता ने कहा कि सभी चयनित वॉलिंटियर्स को 25 अक्तूबर को पटना रवाना के लिए टिकट लेना होगा साथ ही वापसी के लिए 26 अक्तूबर का टिकट लेना होगा।