संवाददाता, धनबाद: धनबाद रेल मंडल में बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्टेशनों और ट्रेनों में गहन जांच की जा रही है, जिससे बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर सख्ती की जा सके। धनबाद, चंद्रपुरा, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन और बरकाकाना समेत कई स्टेशनों पर दिन और रात दोनों समय यह अभियान संचालित किया जा रहा है।
जांच अभियान में 149 यात्री पकड़े गए
गुरुवार को धनबाद-चंद्रपुरा-गोमो-धनबाद खंड में विशेष जांच अभियान चलाया गया। धनबाद आईसीपी दस्ता-2 की टीम ने सघन चेकिंग के दौरान 149 बिना टिकट या अनुचित टिकट पर यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ा। इन यात्रियों से 99,840 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। इसके साथ ही यात्रियों को भविष्य में सही टिकट के साथ यात्रा करने की सख्त हिदायत दी गई।
स्टेशनों और ट्रेनों में लगातार जारी रहेगा अभियान
धनबाद रेल मंडल प्रशासन का कहना है कि यह टिकट चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा। स्टेशनों के अलावा मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में भी नियमित रूप से जांच की जा रही है, ताकि बिना टिकट यात्रा पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
रेलवे प्रशासन का उद्देश्य केवल बिना टिकट यात्रियों पर कार्रवाई करना ही नहीं, बल्कि उचित टिकट लेने वाले यात्रियों को परेशानी से बचाना भी है। अक्सर बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की वजह से सही तरीके से यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस अभियान से रेलवे में व्यवस्था और अनुशासन बनाए रखने में मदद मिलेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान उचित टिकट लेकर ही सफर करें, ताकि किसी तरह की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।