पटना में रक्षाबंधन के मौके पर रविवार को एक अद्भुत और भावनात्मक नज़ारा देखने को मिला। मशहूर शिक्षक खान सर की कलाई पर इस बार सिर्फ कुछ नहीं, बल्कि 15,000 से अधिक राखियां सजाई गईं। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा, जिसमें दूर-दूर से आई बहनों ने प्यार और भाईचारे के प्रतीक के रूप में उन्हें राखी बांधी।
खान सर ने इस अवसर को अपने जीवन का सबसे बड़ा प्रेम और सौभाग्य का उपहार बताते हुए कहा –
“आज मैंने भाई-बहन के रिश्ते की असली ताकत महसूस की है। यह मेरे लिए किसी त्योहार से बढ़कर, एक भावनात्मक याद बन गई है।”
इस खास मौके पर उनके शिक्षण संस्थान और आसपास के इलाकों में उत्सव जैसा माहौल था। बहनों ने न सिर्फ राखी बांधी, बल्कि मिठाई और शुभकामनाओं के साथ भाईचारे का संदेश भी दिया। पूरे आयोजन में सुरक्षा और व्यवस्था के खास इंतज़ाम किए गए थे, ताकि इतनी बड़ी संख्या में आई बहनों के लिए कोई परेशानी न हो।