मिरर मीडिया : देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले अब बढ़ते जा रहें हैं। आपको बता दें कि भारत में इसके कुल मामले बढ़कर रविवार को 151 हो गए। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के छह और नए मामले सामने आने व ब्रिटेन से हाल में गुजरात लौटे 45 वर्षीय एक अनिवासी भारतीय और एक किशोर के भी कोरोना वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित पाया गया है।
केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार अब तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), केरल (11), गुजरात (9), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमिक्रॉन के मरीजों का पता चला है।