संवाददाता, धनबाद: भाटडीह क्षेत्र के रैयतों के पाथरडीह वाशरी के अधीन कार्यरत ठेकेदारों द्वारा नियोजन को लेकर आज शनिवार को एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के निदेशक (तकनीकी) के कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जनता मजदूर संघ की अध्यक्षा पूर्णिमा नीरज सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।
बैठक के दौरान भाटडीह के 16 ग्रामीणों के नियोजन के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक सहमति बनी। यह ग्रामीण लंबे समय से रोजगार की मांग कर रहे थे। बैठक में प्रबंधन, ठेकेदार, संघ और ग्रामीण प्रतिनिधियों के बीच संवाद स्थापित कर समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस पहल की गई।
बैठक में बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से निदेशक (तकनीकी), महाप्रबंधक वाशरी डिवीजन एवं पाथरडीह वाशरी के परियोजना पदाधिकारी मौजूद थे। ठेकेदार पक्ष की ओर से जी.एम. कामेश्वर सिंह और एच.आर. संजय कुमार शामिल हुए। वहीं, संघ एवं ग्रामीणों की ओर से पूर्णिमा नीरज सिंह, सुभाष सिंह, आर. के. पाठक, उमा शंकर शाही, हरे मुरारी महतो, सोमनाथ हजारी, पूरन दसौंधी, कोनिक राय, मनोज कुमार राम, देवनार हजारी और भोला यादव ने भाग लिया।
जनता मजदूर संघ ने बैठक के सफल आयोजन और सकारात्मक निर्णय के लिए प्रबंधन का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी रैयतों और स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाती रहेगी।