जमशेदपुर : शहर में बीते कई दिनों से वैक्सीन की कमी से जूझ रहे लोगों को थोडी राहत मिली है। मंगलवार को फिर से वैक्सीनेशन में तेजी आई है। कोविशील्ड की 16500 डोज शहर पहुंचने के बाद आज कुल 27 सेंटरों पर वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज दी जा रही है। बारीडीह सामुदायिक भवन, नामदा बस्ती सामुदायिक भवन, भालुबासा सामुदायिक भवन, डिमना रोड राजस्थान भवन, धतकीडीह स्थित सामुदायिक भवन, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल, बिरसानगर जोन नंबर-5, सोनारी सेवा सदन, टिनप्लेट हॉस्पिटल, लक्ष्मी नगर स्वास्थ्य केंद्र, कदमा रामजनम नगर स्वास्थ्य केंद्र, एमजीएम हॉस्पिटल सहित अन्य केंद्रों पर 45 प्लस को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा रही है। वहीं 18 प्लस को केरला समाजम मॉडल स्कूल, गोलमुरी, आरपी पटेल स्कूल, जुगसलाई, एक्सएलआरआई, बिष्टुपुर, विद्या भारती चिन्मया स्कूल, टेल्को, हिल टॉप स्कूल, टेल्को में टीका दिया जा रहा है। वैक्सीन की कमी के कारण लोगों को परेशानी काफी हो रही है। अधिकतर लोग दूसरी डोज से वंचित हैं। अब मंगलवार से धीरे-धीरे लोगों को वैक्सीन देने का काम शुरू किया गया है।