डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया:बिहार में आसमानी कहर: राज्यभर में लगातार हो रही मानसून की वर्षा के बीच 11 जिलों में शुक्रवार को वज्रपात से 17 लोगों की मौत हो गई।
जहानाबाद में तीन व नालंदा में दो सगे भाई की मौत
इनमें जहानाबाद मखदुमपुर थाना क्षेत्र की पुन्हादा पंचायत के गंगा बिगहा में एक ही जगह एक नेवारी व्यवसायी समेत तीन एवं नालंदा के इस्लामपुर के सकरी गांव में खेती कर रहे दो सगे भाई शामिल हैं।
बेगूसराय में किशोरी समेत तीन लोगों की मौत
इनके अलावा बेगूसराय में वज्रपात से किशोरी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं ,वैशाली जिले में दो और सहरसा, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, अरवल, पूर्णिया व सारण में एक-एक की मौत हो गई। वहीं, कई लोग बुरी तरह से घायल भी हुए हैं। जिनका इलाज जारी है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।