17 साल के अंकित ने जीवन लीला की समाप्त, इलाके में मातम

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर : शहर के परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा कुर्मी टोला से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां एक 17 वर्षीय किशोर अंकित ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना ने एक बार फिर किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य और परिवार में संवाद की कमी जैसे गंभीर विषयों पर बहस छेड़ दी है।

मोबाइल को लेकर हुई थी अनबन
​मिली जानकारी के अनुसार, घटना से पहले अंकित की मां ने उसे मोबाइल फोन लेकर बाहर जाने से मना किया था और इसी बात पर उसे डांट लगाई थी। परिजनों का मानना है कि अंकित इस बात से काफी आहत हो गया और मानसिक तनाव में आ गया। जब उसकी मां काम पर चली गई, तब अंकित ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

6 महीने पहले ही खोया था पिता का साया
​अंकित के परिवार की स्थिति पहले से ही काफी नाजुक बनी हुई थी। परिजनों ने बताया कि महज 6 महीने पहले ही अंकित के पिता का लंबी बीमारी के कारण निधन हुआ था। पिता की मौत के बाद से परिवार न केवल आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, बल्कि सभी सदस्य गहरे मानसिक सदमे में थे।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम गई सांसें
​अंकित को फंदे से लटका देख परिजन उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गए, लेकिन दुर्भाग्यवश डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय परसुडीह थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Share This Article