रामगढ़। डॉक्टर्स डे व चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के अवसर पर मंगलवार को पंजाबी हिंदू बिरादरी, रामगढ़ के सौजन्य से झंडा चौक स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में रोटरी रामगढ़ सेंट्रल प्राइम ब्लड सेंटर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष सुरत चंद्र वासुदेव व महासचिव वरिष्ठ पत्रकार महेश मारवाह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार महेश मारवाह ने रक्तदान को सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य बताया। उन्होंने कहा कि रोटरी रामगढ़ सेंट्रल न केवल समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करता है, बल्कि ब्लड बैंक की स्थापना कर समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
बिरादरी अध्यक्ष सुरत चंद्र वासुदेव ने कहा कि रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है। वहीं रोटरी अध्यक्ष विशाल वासुदेव ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और हर किसी को इस पुण्य कार्य में भागीदार बनना चाहिए।
शिविर में पवन मारवाह, सुमित मारवाह, गौतम जालान, डॉ. सौम्या जैन, श्वेता सिन्हा, पवन गोयल, अनूप अग्रवाल, अजय जैन, संजीव धमीजा, मनीष मारवाह, नितिन कपूर, अमित साहू सहित कुल 18 लोगों ने रक्तदान किया।
इस मौके पर डॉक्टर्स डे पर डॉ. शरद जैन, डॉ. सौम्या जैन, डॉ. अनूप सिन्हा, डॉ. एनडी सहाय, डॉ. इंदिरा प्रसाद को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं सीए डे के उपलक्ष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट विकास बंसल व महक सौंधी को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रोटरी रामगढ़ सेंट्रल के सचिव प्रेमनाथ तिवारी, विवेक अग्रवाल, अरविंद गोयल, ब्लड बैंक टेक्नीशियन जयंत कुमार, वंदना राय, सुनील गुप्ता, स्वास्थ्यकर्मी आयशा तिर्की सहित कई लोग उपस्थित थे।