धनबाद में धूमधाम से मना 186वां विश्व फोटोग्राफी दिवस, प्रतियोगिता व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

KK Sagar
3 Min Read

धनबाद : धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन (डीडीपीटीए) ने 186वां विश्व फोटोग्राफी दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर संस्था की ओर से फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और संस्था के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में विजेताओं को मिला सम्मान

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विवेक कुमार, द्वितीय सिंटू कुमार, तृतीय बिमलेश कुमार सिंह, चतुर्थ टिंकू पंडित, पांचवा पिंटू दत्ता और छठा स्थान प्रफुल कुमार महतो ने हासिल किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार दिया गया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विशेष सम्मान और मोमेंटो भेंट

कार्यक्रम संयोजक बालाजी फोटो विजन और संस्था के मीडिया प्रभारी रंजीत जायसवाल को संस्था की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

फोटोग्राफी दिवस का ऐतिहासिक महत्व

अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 1839 में फ्रांसीसी वैज्ञानिक लुइस जेक्स और मेंडे डाग्युरे ने फोटो तत्व की खोज की थी। इसके बाद फ्रांसीसी वैज्ञानिक आर्गो की रिपोर्ट को फ्रांस सरकार ने खरीद कर 19 अगस्त 1839 को आम लोगों के लिए निःशुल्क घोषित किया। उसी उपलब्धि की याद में हर साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है।

दिल्ली में होगा फोटो-वीडियो एक्सपो

महासचिव सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 29, 30 और 31 अगस्त को प्रगति मैदान, दिल्ली में आकार एग्जिबिशन द्वारा फोटो-वीडियो एक्सपो का आयोजन होगा, जिसमें नया फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर लॉन्च किया जाएगा। यह सॉफ्टवेयर देशभर के फोटोग्राफरों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

सभी प्रतिभागियों को बधाई

सचिव रंजीत कुमार गुप्ता ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य फोटोग्राफरों को बेहतर से बेहतर फोटोग्राफी के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि वे आगे भी उत्कृष्ट तस्वीरें खींचें और प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सफलता हासिल करें।

हर वर्ष होता है विशेष आयोजन

वर्ष 2012 में स्थापित धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन हर वर्ष विश्व फोटोग्राफी दिवस पर विशेष आयोजन करता आ रहा है। कभी फोटोग्राफी प्रतियोगिता तो कभी सामाजिक दायित्व निभाते हुए वैक्सीनेशन कैंप, वृक्षारोपण, मेडिकल कैंप और रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहा है।

केक काटकर मनाया जश्न

कार्यक्रम के अंत में परंपरा अनुसार केक काटा गया और सभी अधिकारियों एवं सदस्यों ने एक-दूसरे को विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुभकामनाएं दीं।

आयोजन को सफल बनाने में रहा योगदान

इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सचिव रंजीत कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष सुभाष सरावगी, उपाध्यक्ष रत्नेश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार, सह कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, संजय कुमार, मनीष शाह, अनूप साहू, मनोज राठौर, अभिजीत भट्टाचार्य, रंजीत जायसवाल, सूरज रवानी, पुरुषोत्तम पंडित, इसरार उल हक, मिथिलेश ठाकुर सहित सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....