मिरर मीडिया : 1932 खतियान और OBC बिल राष्ट्रपति के पास स्वीकृति के लिए भेजने की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री और विधायक भी थे मौजूद।

इस बाबत हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया
माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस जी से शिष्टमंडल के साथ भेंट कर 1932 खतियान तथा आरक्षण विधेयक शीघ्र अग्रतर कार्रवाई हेतु भारत सरकार को भेजने हेतु आग्रह किया। झारखण्ड हितैषी नीतियों पर हमेशा कुठाराघात हुआ है। इन विधेयकों को 9वीं अनुसूची में शामिल करने से इन्हें संवैधानिक कवच मिलेगा।

